Board Exam: एक महीने में बोर्ड एग्जाम की करें तैयारी, मिलेंगे 90 परसेंट से भी ज्यादा
लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं 2025 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जहां जनवरी में प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित किए जाएंगे और बोर्ड एग्जाम फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी, जो की बिहार बोर्ड और CBSE, ICSC, ISC बोर्ड के समान होगी। यूपी बोर्ड एग्जाम 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक आयोजित होगी। एग्जाम डेट का शेड्यूल UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है।
प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखें
UP बोर्ड 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण के एग्जाम 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक होंगे, जबकि दूसरे चरण के एग्जाम 1 फरवरी से 8 फरवरी 2025 तक आयोजित होंगे। वहीं बोर्ड की तरफ से एक नया रूल भी लाया गया है, जिसमें प्रैक्टिकल एग्जाम के माक्स को ऑनलाइन तुरंत ही अपडेट करना होगा। यूपी बोर्ड एग्जाम 2025 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के पास 2 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है।
कैसे करें तैयारी?
बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही अहम समय लग चल रहा है। अगर प्रॉपर प्लानिंग के साथ तैयारी नहीं करेंगे तो 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करना संभव नहीं होगा। हार्ड स्टडी की बजाए स्मार्ट स्टडी का समय है। एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ खास टिप्स फॉलो करने की जरूरत है।
शेड्यूल बनाना जरूरी
अपनी पढ़ाई को प्रॉपर प्लानिंग के साथ करें। एक एक सख्त शेड्यूल बनाएं। इसे तीन हिस्सों में बांटें- आराम, पढ़ाई और शारीरिक गतिविधियां। हर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग टाइम निकाले। पढ़ाई के लिए चार से पांच घंटे निकले।
स्टडी मटेरियल करें इकट्ठा
सैंपल पेपर या 10 इयर्स सॉल्व करें। टीचर्स की गाइडेंट्स ले और इंपॉर्टेंट नोट्स ले, उन्हें प्रैक्टिक करें। ऑनलाइन संसाधनों का भी इस्तेमाल करें। जैसे कि लेक्चर, ऑनलाइन कोर्स और मोबाइल ऐप्स आदि। इसके अलावा समय-समय पर एग्जाम पेपर भी सॉल्व करें। पढ़ाई को तीन पार्ट में करें जैसे कि क्वेश्चन सॉल्विंग, रिवीजन और प्रैक्टिस टेस्ट।
क्वेश्चन सॉल्विंग या एक्टिव स्टडी: चैपटप वाइज सवालों को हल करें, नोट्स बनाएं और हर टाइप के प्रश्न लगाए।
रिवीजन: जरूरी टॉपिक्स आपने पढ़े। हर दिन कुछ समय देकर उसको रिवाइज करें। वीक सब्जेक्ट को ज्यादा ध्यान दें।
प्रैक्टिस टेस्ट: आप कितना प्रिपयर हैं। इसका ध्यान देने के लिए हर दिन सैम्पल पेपर सॉल्व करें।
स्ट्रेस मैनेजमेंट पर भी दें ध्यान
जैसे-जैसे बोर्ड एग्जाम पास आते जाते हैं कई स्टूडेंट्स को एग्जाम एंग्जाईटी, एग्जाम फियर हो जाता है। ऐसे में उन्हें फील होने लगता है कि उन्हें कुछ आता नहीं है, लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं होता है। अपनी पढ़ाई को मैनेज करें। अभी से ही एग्जाम की तैयारी शुरू कर दें। कल के लिए न टालें। पढ़ाई के साथ-साथ मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखना जरूरी है। नियमित शारीरिक गतिविधि करें जैसे कि योग और ध्यान, यह आप को तनाव कम करने में मदद करेगा। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में नींद लें, ऐसा करने से आपकी एकाग्रता और याददाश्त में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ेः UPPSC PCS प्रीलिम्स एग्जाम की जारी Answer Key, जल्द से जल्द दर्ज कराएं आपत्तियां