लखनऊ में पार्टी करने पहुंचे नीदरलैंड के क्रिकेटर, समिट बिल्डिंग के सामने हुए स्पॉट
By Jagat Mishra
On
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। नीदरलैंड के खिलाड़ी गुरुवार रात को राजधानी के गोमतीनगर इलाके की समिट बिल्डिंग के सामने स्पॉट हुए। ब्लैक ब्रु हाउस क्लब में खिलाडियों ने जमकर पार्टी की। बता दें कि कल 21 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में श्रीलंका के साथ नीदरलैंड टीम का मुकाबला है। हाल ही में नीदरलैंड ने अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को मात दी है। वान डेर मर्व के साथ टीम के अन्य दो खिलाड़ी और एक भारतीय प्रतिनिधि क्लब पहुंचे।
खिलाडियों को कई क्लब और रेस्टोरेंट अपने यहाँ आने का आग्रह करने लगे। लेकिन उन्होंने पार्टी के लिए ब्लैक ब्रु हाउस क्लब का ही चयन किया। क्लब में डांडिया का भी आयोजन किया गया था।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : लोहिया यूनिवर्सिटी के डॉ. अब्दुल्ला नासिर कॉन्फ्रेंस के लिए अमेरिका रवाना