आगरा में दो भाइयों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला, एक की मौत, दूसरा घायल

आगरा में दो भाइयों पर चाकुओं से ताबड़तोड़  हमला, एक की मौत, दूसरा घायल

आगरा। आगरा जिले के बसौनी इलाके में पड़ोसियों ने विवाद के बाद कथित रूप से चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करके 27 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी और उसके भाई को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने यह रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को चुन्नीपुरा गांव में हुई। 

उनके मुताबिक, रामलाल और पड़ोस में रहने वाले उसके भतीजों अमरचंद और सूरज के बीच विवाद में बीच-बचाव करने की कोशिश करने पर देव सिंह (27) और उसके भाई रामवीर पर हमला किया गया। सिंह की मां शीला ने बताया कि उसके दोनों बेटों पर चाकुओं से हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। 

अपर पुलिस आयुक्त वीरेंद्र ने बताया कि रामलाल, अमर चंद और सूरज ने दोनों भाइयों देव सिंह और रामवीर पर चाकुओं से हमला किया जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देव की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गए हैं तथा पुलिस की टीमें उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं। 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर