शाहजहांपुर: खुटार वन रेंज में बाघ की दहशत...वीडियो वायरल

खुटार, अमृत विचार: खुटार वन रेंज और जनपद पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव माती माफी में करीब पांच दिनों से बाघ गन्ने के खेत में डेरा डाले हुए है। उसने गन्ने के खेत में गोवंशीय पशु का शिकार कर लिया है और वहीं पर छिपा बैठा है। गांव के लोगों ने बाघ का अपने मोबाइल में वीडियो कैद कर उसे सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया है।
गांववालों के अनुसार, रविवार को भी बाघ भुईहार बाबा स्थान के पास देखा गया, जो गांव से करीब 20 कदम की दूरी पर है। पास में ही प्रसिद्ध महादेव माती माफी का मंदिर है। मंदिर के पुजारी सचिन गिरी ने बताया कि मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को बाघ की दहशत सता रही है। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि बाघ की निगरानी केवल पांच वनकर्मियों के सहारे हो रही है। बाघ के पांच दिनों से देखे जाने के बावजूद भी वनकर्मियों ने उसे जंगल की ओर खदेड़ने का कोई प्रयास नहीं किया है और न ही पकड़ने का कोई बंदोबस्त किया गया है।
इससे ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। बावजूद इसके, वन विभाग के अधिकारियों को इस बात की कोई फिक्र नहीं है। गांव के लोगों ने बताया कि गांव से कुर्रेया जाने वाले मार्ग पर बाघ की दहशत के कारण लोग आने-जाने से कतरा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि बाघ हमला न कर दे। जान जोखिम में होने के कारण कोई भी उस रास्ते से नहीं निकल पा रहा है, जबकि कुछ लोग समूह बनाकर हिम्मत जुटाकर निकलने का प्रयास कर रहे हैं। उधर, रविवार को वनकर्मी गांव पहुंचे और बाघ को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन भुईहार बाबा स्थान के पास गेहूं के खेत में डेरा डाले बाघ वहां से नहीं निकला। ग्रामीणों ने बाघ को पकड़वाने की गुहार लगाई है।
बाघ और बाघिन की दहशत
खुटार वन रेंज और पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी में बाघ और बाघिन की दहशत फैली हुई है। बाघ और बाघिन को तार कोठी, हरिपुर किशनपुर, सुल्तानपुर, पिपरा मुरादपुर, बबरउआ, ककरउआ, पटियन, जगतपुर, माती माफी के साथ अन्य जगहों पर देखा जा चुका है। करीब एक माह से उनकी चहलकदमी जारी है, इसके बावजूद उन्हें जंगल में खदेड़ा नहीं जा सका है।
वन विभाग की टीम कर रही कांबिंग
खुटार रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि बाघ की सूचना पर वनकर्मियों को भेजा गया है और वह स्वयं गांव पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। ग्रामीणों से खेत जाने के दौरान समूह बनाकर जाने की अपील की जा रही है और शाम होने से पहले घर लौट आने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा, बाघ को जंगल में खदेड़ने का प्रयास जारी है। हालांकि, वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: शौच को गई महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, परिवार में छाया मातम