जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बारूदी सुरंग में धमाका, सेना के दो पोर्टर घायल
By Moazzam Beg
On
राजौरी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग में हुए धमाके में सेना के दो पोर्टर घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह धमाका नौशेरा सेक्टर के सीमावर्ती कलाल क्षेत्र में शनिवार को हुआ जिसमें मंगियोते गांव के निवासी राजकुमार और अश्विनी कुमार घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ को रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में बारूदी सुरंगें बिछाई जाती हैं और इन पर लगे निशान कई बार बारिश से धुल जाते हैं जिससे इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं।
ये भी पढे़ं- अमृतसर सीमा के पास छह किलो हेरोइन के साथ पाकिस्तानी ड्रोन बरामद