श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा पहुंचे बोधगया, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, बोधिवृक्ष के नीचे बैठकर लगाया ध्यान

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा पहुंचे बोधगया, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, बोधिवृक्ष के नीचे बैठकर लगाया ध्यान

गया। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा ने भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया के महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना की, साथ ही पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे बैठकर ध्यान लगाया। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे, जहां बिहार सके मंत्री डॉ. प्रेम कुमार एवं संतोष कुमार सुमन ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। 

इसके बाद वे सड़क मार्ग से बोधगया पहुंचे। जहां बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने खादा वस्त्र देकर उनका भव्य स्वागत किया। उनके साथ आए श्रीलंकाई शिष्टमंडल का भी पारंपरिक अंदाज में अभिनंदन किया गया। श्रीलंका के राष्ट्रपति की इस यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिसर और आसपास पुलिस बल की तैनाती रही। 

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती खुद मौके पर मौजूद थे। महाबोधि मंदिर में पूजा एवं ध्यान साधना के बाद अनुरा कुमारा ने बोधगया के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की सराहना की। उन्होंने पवित्र बोधिवृक्ष के छांव में भी भगवान बुद्ध को नमन किया।

 इस दौरान श्रीलंका के शिष्टमंडल ने भी मंदिर की परंपराओं और शांति के संदेश को लेकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।इसके बाद राष्ट्रपति बोधगया स्थित श्रीलंकाई महाविहार पहुंचे, जहां उन्होंने जयश्री महाबोधि महाविहार मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन किए, साथ ही उन्होंने भगवान बुद्ध के दो परम शिष्य महामोगलान और सारीपुत के अस्थि कलश को भी नमन किया।

राष्ट्रपति की इस यात्रा से भारत-श्रीलंका के सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को मजबूती मिलने की उम्मीद है। बोधगया, जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था, श्रीलंका के बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए हमेशा से आस्था का केंद्र रहा है।

यह भी पढ़ें:-"बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़े हों", लिखा थैला लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी, परिसर में किया प्रदर्शन

ताजा समाचार

संभल : कड़ी सुरक्षा के बीच सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर लगा बिजली का मीटर, पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे ASP 
Bareilly: 15648 अभ्यर्थी 35 केंद्रों पर देंगे UPPCS की परीक्षा, अभी से जान लें ये जरूरी बातें
शीतलहर से बचाव के लिए नगर निगम ने खींचा सुविधाओं का खाका, बेघर नहीं रहेंगे बेसहारा 
मुरादाबाद में भीषण हादसा : पाकबड़ा थाने के सामने हाईवे पर खड़े परिवार को बोलेरो ने रौंदा, चार लोगों की मौत
केन्द्र सरकार राजस्थान के विकास में नहीं छोडेगी कोई कोर कसर- पीएम मोदी 
Bareilly: क्या आपको नहीं पता? रेलवे ने ये ट्रेनें कर दी कैंसिल, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं