अमृतसर सीमा के पास छह किलो हेरोइन के साथ पाकिस्तानी ड्रोन बरामद
By Moazzam Beg
On
जालंधर। सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के जिला अमृतसर के सीमावर्ती गांव हरदो रत्तन के खेतों से एक पाकिस्तानी ड्रोन और छह किलो 320 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात एक विशेष सूचना के आधार पर बीएसएफ द्वारा गांव हरदो रतन के बाहरी इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। उन्होने बताया कि तलाशी के दौरान एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन के साथ छह किलो 320 ग्राम हेरोइन का एक बड़ा पैकेट बरामद हुआ ।
ये भी पढे़ं- बसवराज बोम्मई ने दी चेतावानी, कहा- हमारी रगों में बहता है सनातन धर्म, अगर हिंदू भावनाएं आहत हुईं तो चुप नहीं रहेंगे