आंध्र प्रदेश में 1. 3 करोड़ रु. के मोबाइल फोन की चोरी, ट्रक के दो ड्राइवरों की कारगुजारी
करनूल। आंध्र प्रदेश में धोने शहर के पास ओबुलापुरम मिट्टा गांव में एक ट्रक के दो ड्राइवरों ने कंटेनर में रखे 1.3 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन चुरा लिए। यह घटना हालांकि 11 सितंबर को हुई थी, लेकिन पुलिस ने इसका खुलासा शनिवार को हुआ।
ये भी पढ़ें - सऊदी अरब की महिला से दुर्व्यवहार' करने पर व्लॉगर के खिलाफ FIR, साक्षात्कार के बहाने किया था लज्जा भंग का प्रयास
पुलिस ने बताया कि एक कंटेनर ट्रक में 1.3 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन हरियाणा से बेंगलुरु ले जाए जा रहे थे। ट्रक के दो ड्राइवरों ने ओबुलापुरम मिट्टा गांव में सड़क किनारे वाहन रोक दिया। बाद में उन्होंने ट्रक से मोबाइल फोन उतारकर दूसरे ट्रक में लाद दिए और भाग गए।
खाली ट्रक की जानकारी कंटेनर ट्रक मालिक को मिली। उन्होंने धोने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस टीमों ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस ने कंटेनर ट्रक के चालकों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर उन्हें हरियाणा भेजा।
ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश में भारी बारिश, नदी नाले उफान पर, स्कूलों में अवकाश घोषित