लखनऊ: जनता दरबार में सीएम योगी ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं की सुनी फरियाद

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनता दरबार में फरियादियों की समस्याओं को सुना। सीएम योगी ने रक्षाबंधन के अवसर पर दूर दराज से अपनी समस्याओं को लेकर आई महिलाओं से बातचीत की और उनकी समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उनकी मदद की जाए। वहीं रक्षाबंधन के अवसर पर कई महिलाएं भी अपनी समस्या के निदान के लिए जनता दरबार में पहुंची। सीएम योगी ने उन महिलाओ से मुलाकात की और अधिकारियों को उनकी समस्या के निदान के लिए निर्देशित किया। साथ ही सीएम योगी ने महिलाओं के साथ आए बच्चों को दुलारते हुए टॉफी दी।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: प्रताड़ना से तंग होकर कक्षा सात की छात्रा ने की खुदखुशी, आरोपी किशोर ने खाया जहर