मुख्यमंत्री से की बरखेड़ा विधायक ने मुलाकात, विकास कार्यों पर चर्चा
.jpg)
पीलीभीत, अमृत विचार: भाजपा के बरखेड़ा विधायक महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान महाकुंभ के सफल आयोजन व होली की शुभकामनाएं दीं। क्षेत्र की राजनीतिक गतिविधियों के साथ विकास कार्यों समेत कई मुद्दों पर वार्ता हुई।
बरखेड़ा विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में दो बड़ी गोशालाओं और पांच बड़ी सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव रखा। क्षेत्र में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के मुद्दे पर भी बात हुई। प्राचीन धार्मिक स्थलों को विकसित करने को लेकर चर्चा की।
जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों में सहयोग करने और विधायक द्वारा मुख्यमंत्री के सामने रखे गए प्रस्तावों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के बिथरा गांव में किशोर की निर्मम हत्या के मामले पर भी बात की। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई। मुख्यमंत्री ने इसे लेकर आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत में वेंडिंग जोन बनाए जाने की तैयारी, दुकानदारों को मिलेगा निर्धारित स्थान