अल्मोड़ा: विनोद नदी में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

अल्मोड़ा, अमृत विचार। विकास खंड स्याल्दे में विनोद नदी से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू कर शव का नदी से बाहर निकाला।
शव की शिनाख्त तल्ली महरोली के एसआई जीवन सामंत ने बताया कि देघाट थाने के अंतर्गत स्थित तल्ली महरोली निवासी धर्मेंद्र सिंह जीना (35) पुत्र प्रताप सिंह के बड़े भाई का जयपुर में होटल है। धर्मेंद्र भी इसी होटल में काम करता था। 22 अगस्त को वह अपने गांव आया। बताया जा रहा है कि वह उसी शाम अपनी बहन पुष्पा देवी के ससुराल तामाढौंन चला गया।
रात में बहन के घर रहकर वह अगली सुबह अपने घर की ओर निकल आया। लेकिन इसके बाद से उसका कहीं कोई पता नहीं चला। शाम को जंगल में मवेशियों को चराने ले गए कुछ लोगों ने विनोद नदी में एक शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रहरी को दी। ग्राम प्रहरी ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पुलिस टीम और स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया।
युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पूरे मामले की जांच की मांग कर दोषियों को सजा देने की मांग की है। एसआई सामंत ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।