भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भूपेन्द्र चौधरी ने किया ध्वजारोहण, कहा- 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मंगलवार को 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण किया और लोगों से 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की।
भूपेन्द्र चौधरी ने ध्वजारोहण के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर कहा ''देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह के साथ ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।''
भूपेन्द्र चौधरी ने इसी पोस्ट में कहा ''आइये, इस पुनीत अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अमृत काल में लिए गए संकल्पों की सिद्धि के लिए प्रतिबद्ध हों एवं 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। जय हिंद, जय भारत।''
यह भी पढ़ें:-मेडिकल कॉलेजों के फर्नीचर घोटाले में पूर्व आईएएस समेत छह अफसरों को नोटिस जारी