लखनऊ: गाली देने के विरोध में युवक के पेट में घोंपा चाकू, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
लखनऊ/अमृत विचार। ठाकुरगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत मुसाहिबगंज चुंगी में गाली-गलौज के विरोध में दबंगों ने एक युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद आरोपित घटनास्थल से भाग निकले। हालांकि, चाकूबाजी की घटना एक ब्रेकरी के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। तो वहीं दूसरी तरफ पारा में बाइक मांगने के विवाद में दबंग ने एक युवक की पीट पर धारदार कैंची से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
गऊघाट शांतिनगर कॉलोनी निवासी शुभम पान्डे शुक्रवार दोपहर दो बजे मुसाहिबगंज चुंगी स्थित एक ब्रेकरी से केक लेने पहुंचा था। पीड़ित ने बताया कि ब्रेकरी पर शोएब साथी फैजल और अन्य लोगों के साथ वहां पहले से मौजूद था। आरोप है कि पीड़ित को देख शोएब और साथी गंदी-गंदी गालियां देने लगे। इस पर पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपितों ने एकमत होकर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपितों ने पीड़ित के पेट पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद आरोपित पीड़ित को मरणासन्न हालत में छोड़ घटनास्थल से फरार हो गए।
हालांकि, मारपीट और चाकूबाजी की घटना ब्रेकरी के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके आधार पर पीड़ित ने ठाकुरगंज थाने में लिखित शिकायत देते हुए आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक विकासराय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं पारा थानाक्षेत्र के मर्दनखेड़ा निवासी राधे श्याम यादव के मुताबिक, बेटे अक्षत यादव ने दोस्त शिवम शर्मा को अपनी बाइक दी थी।
गुरूवार दोपहर एक बजे अक्षत शिवम के सैलून पर बाइक लेने पहुंचा था। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद शिवम ने अक्षत की पीट और पेट पर ताबड़तोड़ कैंची से वार कर लहूलुहान कर दिया। उन्होंने बताया कि बेटे का इलाज केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
यह भी पढ़ें : SGPGI : 5 साल के बच्चे की डॉक्टरों ने सर्जरी कर बचाई जिंदगी, सांस की नली में फंसी थी जीभ