मुरादाबाद : ब्लैक स्पॉट पर बचाव नहीं, हाईवे पर डेढ़ किमी के बीच में चार अवैध कट
लापरवाही: जीरो प्वाइंट से पेट्रोल पंप के सौ मीटर आगे तक हाईवे पर हैं अवैध कट, खतरे के बीच निकलते बाइक सवार

रामपुर दोहरा ब्लैक स्पॉट, सुधार के लिए नहीं हुए कार्य, होर्डिंग्स-पोस्टर प्रचार सामग्री से पटा दोराहा
मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद-रामपुर हाईवे पर डेढ़ किलोमीटर के बीच की दूरी में चार अवैध कट हैं। इन अवैध कट से दिन में कई बार खतरा उठाकर बाइक सवार हाईवे क्रॉस करते हैं। हाईवे के आसपास घनी आबादी है लेकिन, सर्विस लाइन भी नहीं बनी है। वहीं, रामपुर दोराहा ब्लैक स्पॉट है। आए दिन यहां हादसे होते हैं लेकिन, इस दोराहा पर कोई ऐसा बोर्ड नहीं लगा है या अन्य कोई उपाय नहीं किए गए हैं। जिससे हादसों को रोका जा सके।
दोराहे पर स्थित होटल के कर्मी मोइज आलम ने बताया कि रमजान से पहले गोद में बच्चे को लेकर पैदल निकल रही महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इसमें महिला के पैर में चोट आई थी और उसके बच्चे का सिर ट्रक के टायर के नीचे आ गया था। इस तरह दोराहे पर आए दिन हादसे होते हैं। मोइज आलम ने कहा, दोराहा काफी खतरनाक है। यहां पर जिम्मेदारों को हादसे रोकने वाले कुछ उपाय करने चाहिए। वैसे दोराहे पर प्रचार वाले पोस्टर व होर्डिंग्स का अभाव नहीं है। दोराहे पर कोई खूबसूरती भी नहीं है, वैसे यहां बीच में गोलाकर बाउंड्री बनाई गई है। यहां ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल लाइट का भी इंतजाम है पर ये लाइटें काम नहीं करती हैं। इन्हीं लाइटों के नीचे खंभे में ''दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र धीरे चलें'' का बोर्ड जरूर लगा है, जो जीर्णशीर्ण हालत में है।
हाईवे पर अवैध कट के स्थल
मुरादाबाद जीरो प्वाइंट से रामपुर की ओर चलने पर रॉयल रानी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप तक तीन अवैध कट हैं। एक तो पेट्रोल पंप के ठीक सामने और दूसरा उसके करीब 100 मीटर आगे एक फैक्ट्री के सामने है। इस तरह कुल चार अवैध कट हैं।
जिले में रामपुर हाईवे पर चार ब्लैक स्पॉट
दलपतपुर टोल प्लाजा प्रबंधक योगेश चौधरी ने बताया कि रामपुर हाईवे पर मुरादाबाद जिले में कुल चार ब्लैक स्पाॅट पड़ते हैं। इसमें पहला तो मुरादाबाद जीरो प्वाइंट ब्लैक स्पॉट है। फिर राजेड़ा चौराहा, मनकरा कट तिराहा और एक अन्य स्थल है।
मुरादाबाद जीरो प्वाइंट से बाईपास बन चुका है। मुरादाबाद की तरफ आने वाली सड़क एनएचएआई में नहीं है। इसे पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर होना है लेकिन, पीडब्ल्यूडी के अभियंता चार्ज में ले नहीं रहे हैं। मुरादाबाद-काशीपुर हाईवे पर रामपुर दोराहे ब्लैक स्पाॅट है। यहां दोराहे पर दुर्घटना से बचाव कार्य के संबंध में जानकारी करेंगे। रही बात मुरादाबाद जीरो प्वाइंट से रॉयल रानी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप तक करीब एक-डेढ़ किमी के बीच में हाईवे पर अवैध कट की तो इसकी मरम्मत के लिए हमारे पास कोई बजट नहीं है।- अनुज जैन, पीडी-एनएचएआई
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: नदी किनारे सेल्फी लेने गए युवक की डूबने से मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद