मुरादाबाद: नदी किनारे सेल्फी लेने गए युवक की डूबने से मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद

छजलैट(मुरादाबाद ), अमृत विचार। नदी के किनारे सेल्फी लेने गए तीन युवकों में से एक युवक करूला के तेज बहाव में बाइक सहित बह गया। नदी में डूबने से युवक की मृत्यु हो गई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद कर लिया है।
थाना छजलैट क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर निवासी तीन युवक गुरुवार सुबह नौ बजे घर से करुला नदी के पास सेल्फी लेने गए थे। नदी के किनारे पर तीनों युवकों बाइक को मोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। बाइक के साथ तीनों युवक भी नदी में गिर गए। जिसमें दो युवक शाहिद और जानिब नदी से बाहर निकल आए।
लेकिन तीसरा युवक थाना स्योहारा निवासी मुजम्मिल पुत्र वकील उम्र 20 वर्ष बाइक सहित नदी में बह गया। दोनों युवकों के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए। किसी ने पुलिस को भी सूचित कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को खोजने का प्रयास किया और गोताखोरों से भी मदद ली गई। लेकिन युवक के नहीं मिलने पर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। 17 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव मिला।
थाना अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि करुला नदी में पानी का बहुत तेज बहाव था। जिसमें दो युवक तैरना जानते थे, जो बाहर निकल आए तथा एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: उत्तराखंड से अपहरण हुए आढ़ती को मसवासी पुलिस ने किया बरामद