लोकसभा चुनाव में होगी कांग्रेस की हार की हैट्रिकः अनुराग ठाकुर 

लोकसभा चुनाव में होगी कांग्रेस की हार की हैट्रिकः अनुराग ठाकुर 

ऊना। केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की हैट्रिक सुनिश्चित है। ठाकुर ने मंगलवार को यहां बताया कि हिमाचल में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा ने शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा 30 मई से 30 जून तक चलाए जा रहे जनसंपर्क से जनसमर्थन महा अभियान के तहत शुरू कर रही है। 

उन्होंने कांग्रेस द्वारा भाजपा को लगातार तीन चुनाव में मिली हार के बाद लोकसभा चुनाव में सूपड़ा साफ करने के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में पहले भी लोकसभा चुनाव में दो बार 4-0 से हार चुकी है और तीसरे चुनाव में भी कांग्रेस का यही हाल होने वाला है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार की हैट्रिक इस बार कांग्रेस अवश्य बनाएगी। 

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना पूर्व, मंत्री वीरेंद्र कंवर पूर्व विधायक बलबीर चैधरी और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर रामकुमार की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया। ठाकुर ने भाजपा के जनसंपर्क से जनसमर्थन अभियान को सफल बताते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा को जनता का रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे पता चलता है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश की बागडोर संभालने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें- 29-30 जून को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेंगे राहुल गांधी

ताजा समाचार

संभल हिंसा की जांच को पहुंची बैलिस्टिक एक्सपर्ट टीम, किया सीन रिक्रिएट
मालिकाना हक को ग्रामीणों ने निकाला जुलूस, किया धरना प्रदर्शन
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : अनुकंपा नियुक्ति हेतु मृतक कर्मचारी के संस्थान के प्रबंधक द्वारा उम्मीदवार की सिफारिश  उचित नहीं
UP PCS J Exam 2022 : इलाहाबाद हाईकोर्ट का निर्देश, अनियमितताओं की जांच के लिए स्वतंत्र आयोग का होगा गठन
Prayagraj News : भर्ती प्रक्रिया में निर्धारित चिकित्सा बोर्ड द्वारा किए गए मूल्यांकन में हस्तक्षेप से किया इनकार
शाहजहांपुर: खुद को सऊदी अरब पुलिस का दरोगा बताकर ठग लिए 1.75 लाख रुपये