VIDEO: 21 साल के Max Park ने पलक झपकते ही सॉल्व किया Rubik's Cube, रचा इतिहास

VIDEO: 21 साल के Max Park ने पलक झपकते ही सॉल्व किया Rubik's Cube, रचा इतिहास

वाशिंगटन। अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित एक प्रतियोगिता में ब्रेन एक्सरसाइज के लिए स्पीड रूबिक क्यूबिंग का आयोजन किया गया। वहां एक शख्स ने कमाल कर दिया है। इस लड़के ने सबसे कम समय में 3x3x3 रूबिक क्यूब को सॉल्व करने का रिकॉर्ड बना दिया। इस शख्स का नाम मैक्स पार्क (Max Park) है और इसकी उम्र महज 21 साल है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्स पार्क ने 11 जून, 2023 को कैलिफोर्निया में स्पीड रूबिक क्यूबिंग का आयोजन किया गया। इतनी कम उम्र में इस मैक्स पार्क ने वो काम कर दिखाया है, जो कोई आसानी से नहीं कर सकता। रूबिक क्यूब 3x3x3 को हल करने के लिए मैक्स को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हॉल ऑफ फेमर से भी सम्मानित किया गया था।

Rubiks Cube World Record के मुताबिक, 21 साल की अमेरिकी ने 3.13 सेकंड में क्यूब सॉल्व कर इतिहास रच दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड चीन के युशेंग डू के नाम था, जिन्होंने साल 2018 में इसे 3.47 में सॉल्व किया था। ऐसे में मैक्स ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कैलिफोर्निया में हुई प्रतियोगिता में अमेरिकी युवाओं ने पिछले रिकॉर्ड से 0.34 सेकंड कम समय लिया।

ये भी पढ़ें:- 'मुझे लगता है कि चीन-अमेरिका संबंधों की बुनियाद जनता पर आधारित है', शी जिनपिंग से मिले बिल गेट्स

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...