बरेली: एमए समाजशास्त्र की परीक्षा में सात छात्र नकल करते पकड़े

बरेली: एमए समाजशास्त्र की परीक्षा में सात छात्र नकल करते पकड़े

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षा में बरेली कॉलेज में सचल दल लगातार सख्ती कर रहा है। चेकिंग में रोजाना कोई न कोई छात्र नकल करते पकड़ा जा रहा है। सोमवार को एमए समाजशास्त्र की परीक्षा में सात छात्र नकल करते पकड़े गए। सभी का यूएफएम कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय भेज दी गई है। अब तक 30 से अधिक छात्र नकल करते पकड़े जा चुके हैं।

अब तक जितने छात्र पकड़े जा रहे हैं, इनमें अधिकांश के पास गेस पेपर के पेज या फिर पर्चियां मिल रही हैं। इससे साफ है कि परीक्षा से पहले इन छात्रों की सही से तलाशी नहीं ली जा रही है या फिर छात्र पहले से ही कॉलेज में नकल सामग्री छिपा दे रहे हैं। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि सुबह की पाली में कॉलेज के सचल दल ने चेकिंग की तो अलग-अलग कक्ष में एमए समाजशास्त्र की परीक्षा में सात छात्राें को नकल करते पकड़ लिया गया। सभी छात्र गेस पेपर या पर्चियां लेकर आए थे।

ये भी पढे़ं- बरेली: आईजीआरएस निस्तारण में जिले के 12 थाने अव्वल, पुलिसकर्मी सम्मानित