बरेली: आईजीआरएस निस्तारण में जिले के 12 थाने अव्वल, पुलिसकर्मी सम्मानित

बरेली, अमृत विचार। जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) के जरिए मिलने वाली शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में जिले के 12 थानों को प्रथम स्थान मिला है। आईजी डाॅ. राकेश सिंह ने संबंधित थानों के पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। आईजीआरएस निस्तारण में मई माह में थाना सुभाषनगर, शीशगढ़, अलीगंज, शेरगढ़, भमोरा, हाफिजगंज, महिला थाना, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, भोजीपुरा, फतेहगंज पूर्वी और बिशारतगंज को संयुक्त रूप से प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। आईजी ने महिला आरक्षी हिना, प्रतीक्षा चौधरी, निशा चौधरी, पिंकी, कनुप्रिया, नेहा, आरक्षी सोनित कुमार, शुभम कुमार, सचिन कुमार, राजेश कुमार, सौरव कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 14 को लगेगा रक्तदान शिविर