Bareilly: बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर हुई बैठक, दिए ये निर्देश
बरेली, अमृत विचार। अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आरडी पाण्डेय की अध्यक्षता में आज संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2023 के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी नगर ने नोडल अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 जून को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2023 प्रारम्भ होने से पूर्व सभी परीक्षा केन्द्रों की तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं और परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर जो भी कमियां रह जाएं, उन्हें पूर्ण कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह, नोडल अधिकारी प्रो. संध्या रानी, डिप्टी नोडल अधिकारी प्रो. मनीषा राव, बरेली कॉलेज से डॉक्टर रेनू चौहान समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: आत्महत्या के लिए उकसाने पर प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जानिए पूरा मामला