बरेली: आत्महत्या के लिए उकसाने पर प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जानिए पूरा मामला
बरेली, अमृत विचार। प्रेमी से विवाद होने पर बीकॉम की छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में आज थाना कैंट में प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
थाना कैंट के पीएसी आठवीं वाहिनी के सरकारी क्वार्टर में स्वर्गीय आदेश कुमार सागर का परिवार रहता है। उनकी पत्नी पुष्पा देवी पीएसपी आठवीं वाहिनी बटालियन में फॉलोवर के पद पर नियुक्त थी। सोमवार सुबह वह दस बजे ड्यूटी पर चलीं गई। उनका बेटा अमित अपने काम पर चला गया। उनकी 20 वर्षीय बेटी प्रियांशी उर्फ छवि घर पर अकेले रह गई। इस दौरान उससे मिलने दुर्गा नगर निवासी फुफेरी बहन का देवर राहुल उससे मिलने आया।
दोनों में प्रेमप्रसंग बताया जा रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर प्रियांशी व उसका झगड़ा हो गया। प्रियांशी ने घर में फांसी लगा ली। मौके पर मौजूद राहुल ने उसे नीचे उतारा। जब तक सूचना पर परिजन आ चुके थे। वह लोग उसे लेकर जिला अस्पताल दौड़े, जहां डाक्टरों ने से मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में आज थाना कैंट में आरोपी राहुल के खिलाफ परिवार की तरफ से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदजा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शूरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- भाजपा ने की बैठक, कहा- ट्रिपल इंजन की सरकार से बन रहा बरेली दिन-ब-दिन स्मार्ट