बरेली: सिटी बसों के नए रूट का सर्वे शुरू, मशीनों में किराया तय करने में लगे अधिकारी

स्कूल कॉलेज और फैक्ट्री प्रबंधन के साथ भी की जाएगी बैठक

बरेली: सिटी बसों के नए रूट का सर्वे शुरू, मशीनों में किराया तय करने में लगे अधिकारी

बरेली, अमृत विचार। सिटी बस सेवा अब देहात के रूट पर शुरू होगी। इसके लिए अधिकारियों ने रूट का सर्वे करके ईटीएम मशीन में किराया फीड करने का काम शुरू कर दिया है। स्कूल कॉलेज और फैक्ट्री प्रबंधन के साथ बैठक कर छात्र और कर्मचारियों को यात्रा कराने के लिए सहयोग मांगा जाएगा।

स्मार्ट सिटी के तहत शहर में सिटी बस सेवा को शुरू किया गया था, लेकिन शहर में सिटी बसें खाली दौड़ रही हैं। बुधवार को हुई बैठक में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने सिटी बसों का किराया ऑटो के ही बराबर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आसपास के इलाकों को सिटी बस सेवा से जोड़ा जाए। जिसके बाद अब सिटी बसें झुमका चौराहे से रेलवे जंक्शन वाया किला, चौपुला, सत्यप्रकाश पार्क से शाही वाया झुमका चौराहा, फतेहगंज पश्चिमी, मिनी बाईपास से फरीदपुर वाया रेलवे जंक्शन, सेटेलाइट बस स्टेशन और मिनी बाईपास से भोजीपुरा वाया इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तक संचालन किया जाएगा। 

देहात रूट पर संचालन की अनुमति मिलने के बाद अब नए रूट पर सर्वे शुरू किया गया है। वहीं सिटी बस की ईटीएम मशीन में भी अब देहात के रूट का किराया अपडेट किया जाएगा। बसों के रूट पर पड़ने वाले स्कूल-कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल और औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से बात कर उन्हें छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, कार्मिकों को लाने और ले जाने के लिए बैठक भी की जाएगी। अधिकारियों की मानें तो अभी एक सप्ताह बाद सिटी बसों का संचालन देहात के रूटों पर शुरू होगा। जब तक शहर के रूटों पर सिटी बसों का संचालन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: पांच लुटेरों को माल सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार