Bareilly: छत्रपाल सिंह की सांसद निधि से लगेंगी 113 हाईमास्ट, पांच सीसी रोड बनेंगी
करीब 2.44 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी के साथ शुरू हुई टेंडर प्रक्रिया
बरेली, अमृत विचार : सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने 2.44 करोड़ की सांसद निधि से अपने निर्वाचन क्षेत्र में 113 स्थानों पर हाईमास्ट लाइटें लगाने और पांच सीसी रोड बनाने के प्रस्ताव दिए हैं। इन्हें मंजूरी दे दी गई है, जल्द ही काम शुरू होने की बात कही जा रही है।
पहली बार सांसद बने छत्रपाल गंगवार की निधि 16 अगस्त को दिल्ली में बने निधि सेंट्रल नोडल अकाउंट में आ गई थी। इसके बाद जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (डीआरडीए) ने सांसद से प्रस्ताव मांगे गए थे। काफी देरी से दिए गए सांसद के 30 प्रस्ताव मंजूर हो गए हैं। इनकी लागत 2.44 करोड़ है। इनमें नवाबगंज और भद्पुरा में 39 जगह, फतेहगंज पश्चिमी में 20, शेरगढ़ में 23 और मीरगंज में 11 जगह हाईमास्ट लाइटें लगाने के प्रस्ताव हैं। गांवों के अलावा धर्मस्थलों काे भी हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए चिह्नित किए गए हैं।
सीसी रोड बनाने के सभी पांच प्रस्ताव शहरी क्षेत्र के हैं। वार्ड नंबर 19 की डिफेंस कॉलोनी में स्वर्गीय विनोद पंत के मकान से चौरसिया के मकान, वार्ड नंबर 51 में शास्त्रीनगर में गुड्डू की दुकान से मैकूलाल के मकान, वार्ड नंबर 60 शाहदाना में लक्ष्मी के मकान से कैलाश के मकान, वार्ड नंबर 16 संजयनगर में डॉ. वीके सिंह के मकान से मंदिर की दीवार, वार्ड नंबर 13 मढ़ीनाथ में राजपाल शर्मा के मकान से मुनेंद्र पाल के मकान तक सीसी सड़क और नाली का निर्माण कराया जाएगा। प्रस्ताव मंजूर होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
यह भी पढें- Bareilly: पति का चाकू से गला काटा, फिर हो गए फरार, अब पत्नी और साले को मिली उम्रकैद की सजा