महाराष्ट्र : ठाणे के एक होटल में बुजुर्ग की हत्या
ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक होटल में वहां काम कर रहे एक कर्मचारी (वेटर) ने 65 वर्षीय बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला कर कथित तौर पर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना शनिवार को जंबली नाका इलाके में स्थित एक होटल में हुई जहां काराबाई रामभाई सुवा नामक व्यक्ति ने किराए पर कमरा लिया था।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी होटल के कर्मचारी ने कथित तौर पर बुजुर्ग के चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग का शव कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला, जिसके बाद होटल के अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
अधिकारी ने बताया कि शव को बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया और आरोपी वेटर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी वेटर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : जंतर मंतर पर पहलवानों का हंगामा, पुलिस ने कई को हिरासत में लिया