Bareilly: गोली मारकर दुकानदार की हत्या, शराब के लिए गिलास नहीं दिया तो ले ली जान

Bareilly: गोली मारकर दुकानदार की हत्या, शराब के लिए गिलास नहीं दिया तो ले ली जान

बरेली, अमृत विचार। बरेली में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। दुकानदार की गलती सिर्फ इतनी थी, उसने शराबियों को शराब पीने के लिए गिलास देने से साफ मना कर दिया। इतनी सी बात पर विवाद बढ़ गया। दुकानदार को धमकी देकर आरोपी फरार हो गए, लेकिन देर रात दोबारा आकर उसे गोली मार दी। मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के रोहतापुर गांव का है। 21 साल का सत्यपाल परचून की दुकान चलाता था। बुधवार को गांव के ही खमानी और बृजपाल सत्यपाल की दुकान पर आए। शराब पीने के लिए सत्यपाल से गिलास मांगा तो उसने मना कर दिया। इतने पर दोनों भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

सीने में मारी गोली
रात में दुकान बंद करके सत्यपाल बरामदे में सो गया। दोबारा आकर खमानी और बृजपाल ने देर रात गोली मारकर सत्यपाल की हत्या कर दी। आवाज सुनकर मृतक का भाई दिनेश आया तो आरोपी वहां से भाग गए। 

रुपए मांगने पर भी हुआ था विवाद
मृतक के भाई दिनेश ने कहा कि 20 अक्टूवर को रुपए मांगने पर विवाद हो गया था। आरोपियों ने दुकान से सामान ले रखा था, जब उनसे रुपए मांगे तो झगड़ा करना शुरू कर दिया। उलटा आरोपियों ने ही सत्यपाल और उसके भाई के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान किया था, इसके बाद आरोपियों के हौसले और बुलंद हो गए। 

तीन पर रिपोर्ट, दो हिरासत में आरोपी
मामले में मृतक के परिवार वालों ने तीन आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: साइबर ठगों ने युवक के खाते से 4.69 लाख रुपये उड़ाए

ताजा समाचार

भाजपा के संभावित मंत्रियों की सूची तैयार, केंद्रीय नेता लेंगे अंतिम फैसला: सीएम फडणवीस 
Etawah: विकास कार्यों में लापरवाही करने पर वीडीओ पर गिरी गाज, डीपीआरओ ने किया निलंबित
ICC के नए चेयरमैन जय शाह ने 2032 ब्रिसबेन ओलंपिक के शीर्ष अधिकारियों से की मुलाकात, बोले-क्रिकेट की भागीदारी के लिए बहुत ही रोमांचक समय 
लखनऊः 4164.16 करोड़ की कीमत से बदलेगी 9 शहरों की सूरत, विस्तारीकरण को सरकार खरीदेगी भूमि
IPL में खेलने से ज्यादा द्रविड़ सर के मार्गदर्शन में खेलने को लेकर उत्साहित हैं वैभव सूर्यवंशी, जानिए क्या बोले?
YRF Spy Universe की सबसे कम उम्र की जासूस बनना मेरे सपनों से परे : शर्वरी