मुरादाबाद : अतिक्रमण हटाने में जुटे व्यापारी, टीम के आने से पहले खुद तोड़ रहे अवैध निर्माण
सड़क के फुटपाथ और नाले तक लाल निशान के दायरे में किए अवैध निर्माण को गिराया जा रहा है

मुरादाबाद,अमृत विचार। अतिक्रमण पर जेसीबी मशीन के गरजने से पहले अवैध निर्माण खुद व्यापारी ही तोड़ने लगे हैं। रेलवे स्टेशन रोड पर गुरुवार को भी व्यापारी लाल निशान को देखकर उसके हिसाब से अतिक्रमण तोड़ने में जुट गए। स्थायी निर्माण को ड्रिल मशीन और मजदूरों को लगाकर तोड़ा जा रहा है।
दुकान के आगे बने छज्जा और नाले के ऊपर किए गए अवैध निर्माण को नगर निगम के जेसीबी मशीन के पहुंचने से पहले ही ध्वस्त करने में व्यापारी लगे हैं। मंडलायुक्त के निर्देश पर गठित टीम का नेतृत्व कर रहे अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा ने इसी सप्ताह लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ जाकर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण करने वालों को हटाने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद व्यापारी अवैध निर्माण तोड़ रहे हैं।
वहीं कांठ रोड पर अतिक्रमण के चलते सुचारू यातायात में अड़चन के बिंदुओं को भी टीम ने चिह्नित किया है। अपर जिलाधिकारी नगर स्वयं टीम के साथ पीलीकोठी, हरथला से होकर कोठीवाल डेंटल कालेज तक कांठ रोड पर अतिक्रमण हटवाने के लिए निरीक्षण कर चुके हैं। उनका कहना है कि अतिक्रमण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। उनके निर्देश पर जल्द ही जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलेगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, ट्रैफिक पुलिस मेहरबान...700 को परमिट पर दौड़ रहे चार हजार ऑटो