Bareilly: लड़की लेकर भागे दूसरे समुदाय के युवक की धमकी...तुम्हारी बेटी के टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक गैर समुदाय का एक युवक युवती को बहला फुसला कर भगा ले गया। युवक पुलिस से शिकायत करने पर युवती के टुकड़े करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी को बुधवार की सुबह करीब 9 बजे नगरिया परीक्षित निवासी तरवेज ले गया। युवती घर से 1.26 लाख रुपये और जेवरात भी लेकर गई है। पीड़ित ने कहा कि आरोपी ने फोन कर धमकाया कि तेरी बेटी को लेकर गाजियाबाद आ गया हूं। धर्म परिवर्तन कराके निकाह करेगा। पुलिस में रिपोर्ट लिखाई तो तेरी बेटी के छोटे छोटे टुकड़े करके फेंक देगा। मैं ये देश छोड़कर नेपाल भाग जाऊंगा। पुलिस ने दोनों की तलाश कर रही है।
कुछ लोग कर रहे हैं परेशान
एक युवक घर से रुपये लेकर लापता हो गया। कुछ समय बाद उसने मां के मोबाइल फोन पर मेसेज किया कि उसे कुछ लोग परेशान कर रहे हैं। मां की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगैना निवासी मुन्नी देवी के अनुसार उनका बेटा किसलय गौतम 17 मार्च को दोपहर में घर से 16 हजार 500 रुपये लेकर कहीं चला गया।
उसके नंबर पर कई बार संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो पाई। कुछ समय बाद उसने उनके नंबर पर मेसेज किया कि बरेली के कुछ लोग उसे परेशान कर रहे हैं और एक लाख रुपये मांग रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।