तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन, अस्पताल में कराया गया भर्ती
By Vishal Singh
On
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए, जिसके बाद उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (DDU) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बाथरूम के अंदर पैर फिसलने की वजह से सत्येंद्र जैन गिरे थे। सत्येंद्र जैन को बीते एक हफ्ते में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रीढ़ की हड्डी में तकलीफ पर सफदरजंग पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री
इससे पहले 22 मई को भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली पुलिस सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंची थी। रीढ़ की हड़्डी में तकलीफ होने की वजह से उनको अस्पताल लाया गया था।
ये भी पढ़ें- अपने समय का इस्तेमाल देश की भलाई के लिए किया, तीन देशों की यात्रा से लौटकर बोले पीएम मोदी