Rudrapur News : मूलभूत सुविधाएं न मिलने पर कॉलोनी वासियों ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

रुद्रपुर, अमृत विचार। किच्छा मार्ग स्थित एक कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने पर गेट पर धरना दिया और डीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आगाह किया कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
बुधवार को आंदोलित कॉलोनीवासियों का आरोप था कि स्वीकृत मानचित्र के अनुसार कॉलोनी की सड़क मानकानुसार नहीं बनी है। इसके अलावा स्कूल के लिए आवंटित भूमि को बेवजह बेचने, सुरक्षा चाहरदीवारी का निर्माण नहीं करने, सीवर लाइन का निर्माण नहीं होने, नालियों का निर्माण नहीं होने से जलभराव की स्थिति पैदा होने, पार्कों का सौंदर्यीकरण नहीं किए जाने, कॉलोनी की चाहरदीवारी तोड़कर नये भूखंड पर कॉलोनी निर्माण करने, रेन वाटर हार्वेस्टिंग की कोई व्यवस्था नहीं होने का आरोप लगाया।
आरोप था कि इस संबंध में कई बार कॉलोनी के स्वामी को मौखिक और लिखित जानकारी दी गयी। मगर कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने डीएम को ज्ञापन भेजकर कॉलोनी स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर सुशील बिश्नोई, अमरजीत सिंह चौधरी, लालचंद शर्मा, सोहन नेगी, अमित यादव, अनुराग कुमार, बलराम सिंह धामी, रामेश्वर सिंह, आलोक कुमार, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News : कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, बीजेपी पार्षद पर मारपीट का लगाया आरोप, की कार्रवाई की मांग