छह साल से फरार 25 हजार का इनामिया नोएडा से गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार : अंतरराष्ट्रीय कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का फर्जी कॉल सेंटर खोल कर देश-विदेश में ठगी की। साथी पकड़े गए तो मास्टर माइंड फरार हो गया और गोवा में रेस्टोरेंट खोल लिया। पिछले 6 साल से फरार इस वांटेड पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। अब 6 साल बाद एसटीएफ ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के लीगल एडवाइजर भूपिंदर सिंह बिंद्रा ने वर्ष 2019 में थाना पटेलनगर में मुकदमा दर्ज कराया था। कहा था, प्रवीण कुमार, रंजन कुमार और मयंक उनकी कंपनी के नाम पर एक फर्जी कॉल सेन्टर चला रहे हैं। जो देश-विदेश में बैठे लोगों से अपनी कम्पयूटर एप्लिकेशन इंस्टॉल करा रहे हैं। फिर उनके कम्पयूटर में खराबी पैदा करते, उनके कंप्यूटर का एक्सेस हासिल कर डेटा चोरी करते। पीड़ितों के कंप्यूटर और इंटरनेट को नुकसान पहुंचा कर पैसा वसूलते। पुलिस ने आनन-फानन में रंजन और मयंक को गिरप्तार कर किया, लेकिन कॉल सेन्टर का मुख्य संचालक मास्टर माइंड प्रवीन कुमार फरार हो गया। उस पर 25 हजार रुपए इनाम की घोषित किया गया।
एसटीएफ को उसकी गिरफ्तारी में लगाया गया। पता लगा कि आरोपी गोवा में एक सोल नाम से रेस्टोरेंट और पब चला रहा है। वह नोएडा में रहने वाले अपने साझेदारों से मिलने आता है। एसटीएच ने तीन माह तक नोएडा में डेरा डाला। फिर 27 मार्च को उसके नोएडा आने की सूचना मिली।
जिस पर उसे सेक्टर 18 नोएडा उप्र से गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवीन कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, रामगढ़ झारखण्ड का रहने वाला है और वर्तमान में वह मेरिन हाईट फ्लैट नंबर एस 3 डोनापोला पंजीम गोवा में रहता था।एसटीएफ टीम में निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट, एसआई नरोत्तम सिंह बिष्ट, एएसआई हितेश कुमार, हेड कांस्टेबल अनूप भाटी, कैलाश नयाल, विरन्द्र नौटियाल, अर्जुन रावत. कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, अनिल कुमार और सितांशु कुमार थे।