शाहजहांपुर: विभिन्न मांगों को लेकर सफाई मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम को संबोधित दिया ज्ञापन

शाहजहांपुर, अमृत विचार: उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार अपूर्वा सिंह को सौंपा। इस दौरान नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया।
इससे पहले शुक्रवार सुबह करीब 10: 30 बजे संगठन से जुड़े सफाई कर्मचारी और पदाधिकारी खिरनीबाग स्थित मैदान में एकत्रित हुए,यहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां पर भी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि प्रदेश में करीब 80 हजार सफाई कर्मियों की रिक्तयों पर तत्काल भर्ती की जाय , संविदा सफाई कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को संविदा पर ही लगाया जाए, ठेका सफाई कर्मचारियों को कम से कम 25000 वेतन दिया जाए, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आरक्षण उपवर्गीकरण को प्रदेश में तत्काल लागू किया जाए। इस दौरान संघ पूर्व प्रदेश महामंत्री रमेश चंद सेठ , रमेश चंद कटारिया , विकास चंद्रा , अजय प्रधान ,आकाश आनंद , संजीव चौधरी , रामकृपाल मानू , आशुतोष आनंद, मनोज गंगा, अमित बृजपाल, अमित बीएसपी, हिमांशु आनंद, मोनू, हरिओम,ओपी, रामासरे, अवनीश कुमार लालू, अनुभव कटारिया, अंशु कुमार, सचिन डिस्को सौरभ , संजय अजीत सहित भारी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: लंबे समय से जमे कृषि कार्यालय के दागदार क्लर्क का तबादला...डीएम ने शुरू की जांच