पीलीभीत: क्षत्रिय महासभा ने सपा सांसद का फूंका पुतला, सदस्यता समाप्त करने की मांग को सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत, अमृत विचार। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में शुक्रवार को विभिन्न संगठनों ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर आक्रोश जताया। जुलूस के रुप में बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम कार्यालय के बाहर सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन सिंह को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व कचहरी तिराहे पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला भी फूंका गया।
बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग टनकपुर हाईवे पर गौहनिया चौराहा के पास स्थित एक बरात घर में जमा हुए। कई अन्य संगठनों से जुड़े लोग भी समर्थन में आए। इसके बाद एकजुट होकर लोग जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट तिराहा पर पहुंचे। यहां नारेबाजी करते हुए सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका गया। इसके बाद डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी की गई और फिर प्रधानमंत्री व राज्यसभा अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें कहा कि हिन्दू समाज के गौरव महाराणा सांगा के प्रति अशोभनीय, अमर्यादित असंसदीय टिप्पणी पर सम्पूर्ण समाज आक्रोशित एवं आहत है। इस मामले में सपा सांसद पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही नहीं की गई तो धरना, प्रदर्शन और आन्दोलन करने को विवश होना पड़ेगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुखवीर सिंह भदौरिया, जिला संरक्षक डॉ.पीडी सिंह, जिला महामंत्री अवध राज सिंह, युवा जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश प्रताप सिंह, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ध्रुव, प्रधान नरेश पाल सिंह, अंकुर सिंह भदौरिया, रितेश सिंह, भाजपा नगराध्यक्ष इंद्रेश सिंह चौहान, यशवंत सिंह, संतोष सिंह, बृजराज सिंह,मुन्ना सिंह, अभिनव सिंह, पंकज सिंह एडवोकेट, भानु प्रताप सिंह एडवोकेट,हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, कुर्मी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष पीएल गंगवार, डॉ. नीलेश कटियार, महेश चंद शर्मा एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: ज्यादा गन्ना बोने के आसान उपाय, इस तकनीक से करें बुवाई