गोरखपुर: जनता दरबार कार्यक्रम में बोले CM योगी, आप बिना चिंता उपचार कराइए, पैसा हम देंगे
सीएम योगी ने 6 महीने के बच्चे को गोद में उठाया और खूब दुलारा
-(1).jpg)
अमृत विचार, गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार के दौरान करीब डेढ़ सौ लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान करने का भरोसा दिया। वहीं इस मौके पर अपने परिजनों के साथ आए बच्चों को सीएम योगी ने खूब दुलारा। साथ ही उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और चॉकलेट के साथ खूब पढ़ने, आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान एक महिला ने अपने परिजन के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई, तो सीएम योगी ने उसे आश्वस्त किया कि आप बिना चिंता उपचार कराइए, पैसा हम देंगे।
बता दें कि सोमवार को जनता दर्शन में अपनी समस्या को लेकर पहुंचे फरियादियों में ज्यादा संख्या गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक मदद की गुहार वालों की थी। वहीं एक महिला ने सीएम योगी से लखनऊ के एक अस्पताल में अपने परिजन के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई। महिला ने बताया कि जिस अस्पताल में उसके मरीज़ का इलाज हो रहा है वह अस्पताल सहायता प्राप्त करने को अर्हता नहीं रखता है। इसके बाद सीएम ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीज को एसजीपीजीआई या केजीएमयू में भर्ती कराया जाए। साथ ही सीएम ने महिला से आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा तो महिला ने बताया कि नहीं है। इस पर सीएम योगी ने उसे आश्वस्त किया कि आप बिना चिंता उपचार कराइए, पैसा हम देंगे।
इसके अलावा सीएम योगी ने मुरादाबाद से आए एक व्यक्ति को आश्वस्त किया कि आपके घर पहुंचने के साथ ही समस्या के निदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी होगी। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के उपचार में आर्थिक सहायता के प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द शासन में भेजा जाए और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों का इलाज बेहतरीन अस्पतालों में कराया जाए। इसके अलावा इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे सभी लोगों को सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण होते ही मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता धनराशि जारी कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: ट्रैक किनारे मिला ट्रक चालक का शव, हत्या की आशंका