Pakistan: अरेस्ट वारंट के साथ इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद रवाना हुई लाहौर पुलिस
लाहौर(पाकिस्तान)। पंजाब सूबे में दर्ज कई मामलों के सिलसिले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर पुलिस की एक टीम राजधानी इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गई है। यह जानकारी मीडिया ने शुक्रवार को दी। अंग्रेजी अखबार डॉन में प्रकाशित खबर के मुताबिक, लाहौर पुलिस की टीम का नेतृत्व उप महानिरीक्षक (अन्वेषण) कर रहे हैं।
खबर के मुताबिक, इमरान खान के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच कर रही संयुक्त टीम ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि वह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के अध्यक्ष खान को गिरफ्तार करना चाहती है। पिछले साल अप्रैल में सत्ता से हटाए गए खान के खिलाफ देशद्रोह, ईशनिंदा, हिंसा भड़काने और आतंकवाद सहित 121 मामले पूरे देश में दर्ज हैं।
खान के खिलाफ आतंकवाद के 12 मामले अकेले लाहौर में दर्ज में हैं जबकि 14 अन्य मामले फैसलाबाद में पंजीकृत हैं। इस बीच, 70 वर्षीय खान को कड़ी सुरक्षा के बीच भ्रष्टाचार के एक मामले में उनके द्वारा दाखिल जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की विशेष पीठ के समक्ष पेश किया गया। उच्च न्यायालय की विशेष पीठ में न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब और न्यायमूर्ति समन रफात इम्तियाज शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- Pakistan: इमरान खान की जमानत याचिका पर टली सुनवाई, कोर्ट रूम में नारेबाजी