PAK vs NZ : पाकिस्तान ने खत्म किया 12 साल का सूखा, न्यूजीलैंड को हराकर जीती वनडे सीरीज
सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 107 गेंदों पर 90 रन बनाए जबकि कप्तान बाबर आजम ने 54 रन की पारी खेली
कराची। पाकिस्तान ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 26 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बनाई। पाकिस्तान ने 12 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को अपने नाम किया है। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 107 गेंदों पर 90 रन बनाए जबकि कप्तान बाबर आजम ने 54 रन की पारी खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की।
Series sealed 🙌
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 3, 2023
Victory achieved in the third ODI by 2️⃣6️⃣ runs as we extend the lead to 3️⃣-0️⃣ #PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/cfgmbxQz7F
इनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 32 और आगा सलमान ने 31 रन का योगदान दिया जिससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर छह विकेट पर 287 रन बनाए। कोल मैककोनी (नाबाद 64) ने केवल 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और न्यूजीलैंड की तरफ से पदार्पण मैच में सबसे तेज अर्थशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम 49.1 ओवर में 261 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने इस तरह से 2011 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहली वनडे श्रृंखला गंवाई।
4️⃣5️⃣ overs done. New Zealand are 228-7 as @iShaheenAfridi becomes the latest to add to his wickets tally.#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/g3F1pfMkkW
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 3, 2023
न्यूजीलैंड को टॉम ब्लंडेल (65) और विल यंग (33) ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन इसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। मध्यक्रम में कप्तान टॉम लैथम (45) ही कुछ योगदान दे पाए। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम और नसीम शाह ने दो-दो विकेट लिए। श्रृंखला के बाकी बचे दोनों मैच शुक्रवार और रविवार को कराची में खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Premier League : एर्लिंग हालैंड ने प्रीमियर लीग में बनाया नया रिकॉर्ड, शीर्ष पर पहुंचा मैनचेस्टर