Premier League : एर्लिंग हालैंड ने प्रीमियर लीग में बनाया नया रिकॉर्ड, शीर्ष पर पहुंचा मैनचेस्टर 

हालैंड ने पिछले रविवार को फुलहम के खिलाफ गोल करके एलन शियरर और एंडी कोल के रिकॉर्ड की बराबरी की थी

Premier League : एर्लिंग हालैंड ने प्रीमियर लीग में बनाया नया रिकॉर्ड, शीर्ष पर पहुंचा मैनचेस्टर 

सिटी मैनचेस्टर। एर्लिंग हालैंड ने मैनचेस्टर सिटी की वेस्ट हैम पर 3-0 से जीत में इस सत्र का अपना 35 वां गोल दागकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में नया रिकॉर्ड बनाया। नार्वे के इस 22 वर्षीय स्ट्राइकर ने 70वें मिनट में टीम की तरफ से दूसरा गोल करके प्रीमियर लीग के एक सत्र में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। हालैंड ने पिछले रविवार को फुलहम के खिलाफ गोल करके एलन शियरर और एंडी कोल के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। 

उन्होंने रिकॉर्ड बनाने के बाद कहा, यह बहुत अच्छा अहसास है, जैसा कि प्रत्येक गोल करने पर होता है। विशेषकर जीत दर्ज करना वास्तव में महत्वपूर्ण है। हालैंड इस सत्र में अभी तक सभी प्रतियोगिताओं में कुल 51 गोल कर चुके हैं। एलन शियरर और एंडी कोल ने तब रिकॉर्ड बनाए थे जबकि प्रीमियर लीग का सत्र 42 मैचों का होता था। 

अब प्रीमियर लीग का सत्र 38 मैचों का होता है और हालैंड को अभी पांच और मैच खेलने हैं। मैनचेस्टर सिटी इस जीत से आर्सेनल को पीछे छोड़कर अंक तालिका में फिर से शीर्ष पर पहुंच गया है। उसके अब 33 मैचों में 79 अंक हो गए हैं जबकि आर्सेनल के 34 मैचों में 78 अंक हैं। एक अन्य मैच में लिवरपूल ने फुलहम को 1-0 से हराया। 

ये भी पढें : इस सत्र के आखिर में पीएसजी को छोड़ सकते हैं Lionel Messi, क्या बार्सिलोना में होगी वापसी?