केरल ट्रेन आगजनी मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया
तिरुवनंतपुरम/मुंबई। केरल में एक ट्रेन में आग लगाने के संदेह में एक व्यक्ति को महाराष्ट्र के रत्नागिरी से आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने हिरासत में लिया है। उसे जल्द ही केरल लाया जाएगा। केरल के पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने बुधवार को यह जानकारी दी। कांत ने तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों को बताया कि केरल में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी), केंद्रीय एजेंसियों और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त प्रयासों से शाहरुख सैफी को पकड़ा गया। कांत ने कहा, ‘‘ संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।
ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी ने जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
अभी वह रत्नागिरी में हैं। उसे यहां लाने की प्रक्रिया चल रही है। उसे जल्द से जल्द यहां लाया जाएगा।’’ उन्होंने बताया कि संदिग्ध से पूछताछ के बाद ही हमले के मकसद का पता चल पाएगा। केरल से पुलिस अधिकारियों का एक दल रत्नागिरी पहुंच गया है और घटना की जांच के लिए संदिग्ध उन्हें सौंप दिया जाएगा।
गौरतलब है कि केरल के कोझिकोड जिले में एक ट्रेन में रविवार रात एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर आग लगा दी थी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य लोग झुलस गए थे। इस घटना की जांच के लिए केरल पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है।
ये भी पढ़ें - पटना कॉलेज: इमारतों की मरम्मत के साथ विद्युत तार प्रणाली का रखा जाए ध्यान