पीलीभीत: ADM के बाद अब SDM कलीनगर हुईं कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप

31 मार्च को कराया था आरटीपीसीआर सैंपल, रिपोर्ट के बाद टीम ने किया होम आइसोलेट

पीलीभीत: ADM के बाद अब SDM कलीनगर हुईं कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप

पीलीभीत, अमृत विचार। कोरोना जिला प्रशासन में कोरोना तेजी से अपने पैर पसर रहा है। एडीएम के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अब एसडीएम कलीनगर कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में खलबली मच गई है। कोरोना को देखते हुए प्रशासनिक अफसरों के बीच काम करने वाले कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें होम आइसोलेट कर दिया है। जिसके बाद अब संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है। 

कलीनगर तहसील की एसडीएम शिखा शुक्ला ने तबीयत खराब होने पर 31 मार्च को अपना आरटीपीसीआर से सैंपल कराया था। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में एसडीएम कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। इनके अलावा अमरिया सीएचसी में एक महिला की जांच रिपोर्ट भी एंटीजन किट से हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव निकली है।

रिपोर्ट आने के बाद टीम ने दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है। अब टीम उनके संपर्क में आने वालों को ट्रेस करने उनका सैंपल करेगी। अब जिला प्रशासन में दो प्रशासनिक अफसर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब प्रशासन से निकले कोरोना का संपर्क शासन तक पहुंच गया।

कुछ दिन पहले ही सीएम सलाहाकार अवनीश अवस्थी फार्मा हब के लिए जगह का चयन करने के लिए पीलीभीत पहुंचे थे। जिनके संपर्क में संक्रमित निकले एडीएम और एसडीएम रही थीं। जिले के अन्य अफसर भी संपर्क में रहे थे।

जिससे यह माना जा रहा है कि अगर जांच हुई तो अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित निकल सकते हैं। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि संक्रमितों को ट्रेस कर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। संपर्क में आने वालों का सैंपल कराया जाएगा। साथ ही संक्रमितों की निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: आकाशीय बिजली गिरने से मकान में लगी आग, महिला-बच्चे फंसे