पीलीभीत: आकाशीय बिजली गिरने से मकान में लगी आग, महिला-बच्चे फंसे
महिला ने बमुश्किल बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, खुद झुलसी, ग्रामीणों ने एकजुट होकर किया आग पर काबू, लाखों का नुकसान
पीलीभीत, अमृत विचार। आंधी-बारिश के बीच अचानक बिजली गिरने से पूर्व प्रधान के पुत्र के मकान में भीषण आग लग गई। जिसमें उसकी पत्नी और बच्चे फंस गए। किसी तरह महिला ने साहस दिखाकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि वह खुद झुलस गई। शोर पर जमा हुए ग्रामीणों ने एकजुट होकर बमुश्किल आग पर काबू किया। हादसे के दौरान 1.70 लाख की नकदी समेत लाखों का सामान जल गया। हादसे के चलते हड़कंप मचा रहा।
शहर से सटे ग्राम नावकूड़ के पूर्व प्रधान ठाकुरदास के पुत्र हरनारायन ने बताया कि वह एक बैंक में बतौर बीसी काम करते हैं। शुक्रवार रात को वह काम के सिलसिले में गए हुए थे और बारिश तेज होने के चलते फंस गए। घर पर पत्नी पूजा कुमारी, बेटा लोकेश (4), तनवीर सिंह (3) और बेटी कोमल (06 माह) थे। रात को खाना खाकर पत्नी बच्चों के साथ सोने के लिए कमरे में चली गई। इस बीच आकाशीय बिजली गिरी और कमरे तक पहुंच गई। उसके बाद मकान में आग लग गई। मकान का सामान जल उठा। धुआं और आग की लपटें उठने पर पत्नी जागी और नजारा देख होश उड़ गए। पत्नी और बच्चे आग के बीच फंसे हुए थे। फिर किसी तरह बच्चों को पत्नी ने सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान पत्नी झुलस भी गई। शोर मचाने पर ग्रामीण जमा हो गए। आग तब तक और भीषण हो चुकी थी।
उसके बाद आग एकजुट होकर ग्रामीणों ने बाल्टी में पानी भर-भर के डालकर आग पर काबू किया। मगर काफी नुकसान हो चुका था। पीड़ित ने बताया कि हादसे में फ्रिज, सोलर पैनल, कपड़े, बैड, बिस्तर, बर्तन आदि गृहस्थी का सारा सामान जल गया। उनके व उपभोक्ताओं के रखे गए करीब 1.70 लाख रुपये भी आग में जल गए। मकान की दीवार और लिंटर पर भी आग का काफी असर रहा है, जिससे काफी नुकसान हो गया है। हादसे की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: तेज आंधी और पानी में धराशाई हुआ टोल प्लाजा, बाल-बाल बचा डीसीएम चालक, देखें वीडियो