रुद्रपुर: दबंगों ने कार चालक को पीट-पीटकर किया अधमरा

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप में मामूली विवाद के चलते दबंग युवकों ने कार चालक को बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया। युवकों पर मोबाइल लूटने का भी आरोप है। घायल कार चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैंप निवासी दुष्यंत कुमार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि 26 मार्च की रात 11 बजे वह कार से अपने दोस्त मोहित के साथ सिडकुल से जनपथ रोड की ओर जा रहा था कि अचानक कुछ युवक गाड़ी के सामने आ गए। जब शीशा नीचे कर युवकों को हटने को कहा तो युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी और अपने साथियों को बुला लिया।
आरोप था कि युवकों ने लोहे की राड और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें रोहित और राहुल नाम के दो युवक शामिल थे। आरोप था कि हमलावर जाते-जाते जेब में रखा महंगा मोबाइल भी लूटकर ले गए। प्राणघातक हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।