रहस्यमय ढंग से लापता हुई 10वीं की छात्रा

रहस्यमय ढंग से लापता हुई 10वीं की छात्रा

रुद्रपुर, अमृत विचार: थाना पंतनगर की रहने वाली दसवीं की छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शांतिपुरी एक के रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी भतीजी जो कि जूनियर कन्या हाईस्कूल में दसवीं की छात्रा है।

9 मार्च की दोपहर साढ़े 12 बजे घर से फोटो कॉपी कराने के लिए निकली थी और देर शाम तक जब वापस नहीं आई तो उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। शिकायतकर्ता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाना पंतनगर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।