देवला तल्ला में 20 लाख की चोरी, चोरों ने इत्मिनान से खंगाला घर

हल्द्वानी, अमृत विचार : चोरों ने काठगोदाम थाना क्षेत्र के कुंवरपुर में एक बड़ी घटना को अंजाम को दिया। चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर करीब 15 लाख रुपए के जेवर और 5 लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घटना को बड़े इत्मिनान से अंजाम दिया, लेकिन नगदी और जेवर के सिवा किसी और चीज को हाथ नहीं लगाया। पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने घटना की सूचना मकान मालिक को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शातिरों की तलाश शुरू कर दी है।
शनिवार की सुबह ही अजीम बरेली से वापस घर पहुंचे। अंदर पहुंचे तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा और घर के सभी ताले टूटे पड़े थे। उन्होंने बताया कि घर में उनके, उनकी पत्नी व माता-पिता के करीब 15 लाख रुपए के जेवर थे, जो चोरी कर लिए गए। इसके अलावा दो लाख रुपए का कैश ऑफिस, एक लाख रुपए घर का गुल्लक में रखे करीब 50 हजार रुपए भी चोरों ने चोरी कर लिए। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।