लखनऊ: गोमती सफाई के 250 रविवार पूरे, निकाला सात क्विंतल कचरा
अमृत विचार, लखनऊ। स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना प्रत्येक रविवार को गोमती की सफाई के लिए अभियान चलाती है। इस बार उसका लगातार 250वां रविवार था। इस क्रम में सुबह 5:30 बजे स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना के करीब चार दर्जन स्वंय सेवक गोमती नदी के तट स्थित हनुमान सेतु मंदिर के निकट झूलेलाल पार्क के पास सफाई अभियान चलाया, जिसमें सड़े गले कपड़े, पालीथीन बैग, बड़ी मात्रा में ठोस अपशिष्ट पदार्थ एवं सैकड़ों मूर्तियां समेत सात क्विंतल कचार निकाल कर नदी से बाहर किया।
सेना के संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में उपस्थित सभी स्वयं सेवकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोमती में गिरने वाले सभी गंदे नालों को बंद करने की मांग की। आदि गांग मां गोमती की आरती के साथ अभियान का अंत किया गया। इस मौके पर विष्णु तिवारी, दिनेश पाण्डेय, कृपा शंकर वर्मा, सुनील पटेल, सरिता जायसवाल, शांती देवी, रूचि जैन, निशा, प्रहलाद सिंह, रमेश जोशी, अनुग्रह, मनोज सिंह, भुवन पांडे, जितेंद्र शर्मा, आनंद वर्मा, रिंकू सिंह, संजय वर्मा, कुलदीप वर्मा, ललित, आयुष प्रकाश, आशीष तिवारी, आयुष बंसल एवं मृदुल गुप्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - 2024 में तीसरी बार आ रहे पीएम मोदी :ऋषिकेश उपाध्याय