बहराइच: डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बहराइच: डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज से वापस घर जा रहे बाइक सवार को हुजूरपुर क्षेत्र में डंपर ने टक्कर मार दी। मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिलोरा बासू के मजरा भटपुरवा निवासी दुर्गेश उर्फ गिरधारी लाल (24) पुत्र राम तीरथ बाइक से कैसरगंज गया था। काम निपटाने के बाद बाइक सवार वापस घर जा रहा था। हुजूरपुर कैसरगंज मार्ग पर बरूहा घाट पुल के पास सोमवार रात आठ बजे पहुंचा। तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।

बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। हुजूरपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: कलश यात्रा के साथ ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ, सैकड़ों महिलाएं हुईं शामिल

ताजा समाचार