बहराइच: हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की 7 गाड़ियां 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, करोड़ों का नुकसान
बहराइच, अमृत विचार। शहर के लखनऊ मार्ग स्थित हार्डवेयर और प्लाईवुड की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पाकर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। पांच घंटे मेहनत कर दमकल के सात वाहनों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से लगभग दो करोड़ का नुकसान हुआ है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर गोलवाघाट के पास कृष्णा प्लाई एवं शोरूम का संचालन होता है। मंगलवार रात को शोरूम के मालिक आशीष अग्रवाल और नवनीत अग्रवाल दुकान बंद कर चले गए। बुधवार सुबह तीन बजे पड़ोसी ने दुकान में धुवां निकलने की सूचना दी। इस पर सभी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी गई। 3.27 बजे दमकल कर्मी वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। सभी ने आग बुझाना शुरू किया।
लेकिन लपट तेज होने के चलते सीएफओ विशाल रामानुज गौड़ ने कैसरगंज, नानपारा से भी दमकल वाहन मंगवाया। जिला मुख्यालय के पांच वाहन और दो तहसील के वाहन आग बुझाने में लगे रहे। लगभग पांच घंटे बाद सभी ने आग पर काबू पाया। जिला अग्निशमन अधिकारी विशाल रामानुज गौड़ ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चला सका है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस दौरान कोतवाली देहात के अपराध निरीक्षक आलोक सिंह, पंकज यादव, मुकेश यादव समेत अन्य पुलिस भी मौजूद रही।
दो करोड़ का हुआ नुकसान
आशीष अग्रवाल और नवनीत अग्रवाल ने बताया कि तीन दिन पहले छह हजार प्लाई वुड आए थे। इसके अलावा अन्य सामान आया था। कुल दो करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।