Lucknow: टक्कर मारने का बाद आधा किमी तक स्कूटी को घसीटता रहा कार सवार, वीडियो हुआ वायरल
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ती कार में एक स्कूटी फंसी है और चिंगारियां निकल रही हैं। इस दौरान राहगीर कार चालक को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता। तकरीबन आधा किलोमीटर तक अपने बोनट पर स्कूटी फंसाए कार सड़क पर दौड़ती रही। किसी ने फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीछा किया तब जाकर गाड़ी रुकी। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के पीजीआई थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी पर दो लोग सवार थे। युवक अपने ननिहाल मोहनलालगंज जा रहे थे। कार की टक्कर के बाद दोनों वहीं गिर गए लेकिन उनकी स्कूटी गाड़ी में फंस गई। टक्कर मारने के बाद कार के ड्राइवर ने भी गाड़ी रोकी नहीं। वह बोनट में फंसी स्कूटी को आधा किलोमीटर तक घसीटता चला गया। सड़क पर रगड़कर स्कूटी से चिंगारियां निकलने लगीं।
यह देखकर राहगीर गाड़ी के ड्राइवर को रोकने की कोशिश भी करते हैं लेकिन वह रुकता नहीं है बल्कि तेज रफ्तार से गाड़ी को भगाता रहता है। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार व्यक्ति का पीछा कर गाड़ी रुकवाई। पता चला कि गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर प्रयागराज का रहने वाला चंद्र प्रकाश है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं स्कूटी सवार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 22, 2024
हादसे में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल
राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसान पथ का मामला#Lucknow #Video #UttarPradesh pic.twitter.com/wRz81G9CxW
यह भी पढ़ें:-कांग्रेस बोली- पीएम मोदी कब करेंगे मणिपुर का दौरा, कब लेंगे अमित शाह अपनी ‘घोर विफलताओं’ की जिम्मेदारी?