जौनपुर में बोले मंत्री संजय निषाद- निषाद पार्टी का विजन गरीब के हाथ में आये पावर

जौनपुर में बोले मंत्री संजय निषाद-  निषाद पार्टी का विजन गरीब के हाथ में आये पावर

जौनपुर। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद आज कहा कि निषाद पार्टी का विजन और मिशन है कि गांव के गरीब के हाथ में पावर आये, क्योंकि आजादी के 70 साल बाद भी देश प्रदेश में राज करने वाली पार्टियों ने केवल अपने सहयोगियों को लाभ पहुंचाया किन्तु गाँव के गरीब के नाम पर वोट लेने के बाद भी उनके लिए कभी कुछ नहीं किया।

आज सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है। डॉ. निषाद ने आज जिले के जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के इमलो पट्टी गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की नीति है कि गांव के गरीब के साथ साथ हर धर्म और वर्ग का विकास है। 

उन्होंने बताया कि जिस मछुआ समाज को पूर्व की सरकारें अछूत समझती थी आज उसका ख्याल केंद्र और प्रदेश की सरकार कर रही है, पिछले बजट में 20 हजार करोड़ ब्लू रेवोल्यूशन के नाम पर मछुआ समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रावधान किया है और बीते दिन में पास हुए बजट में मछुआ समाज के लिए 6 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान कर मछुआ समाज को विकास के क्रम में आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

मंत्री संजय निषाद ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने निषाद राज गुह्य जी की जयंती के बहाने केवल मछुआ समाज का वोट लेने का काम किया किन्तु विकास और निषाद संस्कृति को बर्बाद करने का कार्यं किया। भगवान श्री राम एवं महाराज गुह्य राज के 56 फुट की मूर्ति लगवाने का कार्य भी भाजपा सरकार कर रही है। निषाद राज जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर मछुआ समाज का मान बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने अपने विभाग से संबंधित बजट के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत होल सेल फिश मार्केट के लिये 257 करोड़ 50 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है, मुख्य मंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत 10 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है, निषादराज बोट सब्सिडी योजना के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है। मंत्री संजय निषाद ने बताया कि प्रदेश सरकार 22-2023 वित्त वर्ष में सभी मछुआरों को मत्स्य पालक कल्याण कोष से निम्न मदों में सहायता प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-मेश पाल हत्याकांड में शामिल गुलाम के घर पर जला बुलडोजर, पीडीए ने की कार्रवाई