बदायूं में आंधी-बारिश से गेहूं को हुआ नुकसान, पैदावार में कमी का खतरा

बदायूं में आंधी-बारिश से गेहूं को हुआ नुकसान, पैदावार में कमी का खतरा

बदायूं, अमृत विचार: शुक्रवार रात चली आंधी और हल्की बूंदों की बौछार ने गेहूं को नुकसान पहुंचाता है। गेहूं में पानी लगने के कारण आंधी से झंडपुर समेत कुछ क्षेत्रों में गेहूं गिर गए। जिन खेतों में पानी नहीं लगा उनमें नुकसान नहीं हुआ है। किसानों का कहना है कि गिरे हुए गेहूं में पैदावार कम होगी।

पिछले तीन दिन से आकाश में बादल छा रहे थे। बादल छाने से किसानों की धड़कने तेज हो चली थीं। किसानों को डर था कि कहीं बारिश न हो जाए। यदि बारिश होती है तो गेहूं गिर सकता है। शुक्रवार की रात नौ बजे से आकाश में काले बादल छा गए। कुछ देर तक हल्की बूंदे हुई। इसके बाद आंधी शुरू हो गई।

आंधी के साथ ही बारिश भी हो गई। तेज आंधी की वजह से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि जिन खेतों में एक दो दिन पहले ही सिंचाई की गई है उन खेतों में खड़े गेहूं गिर गए, जबकि चार पांच दिन पहले सिंचाई करने वाले खेतों में खड़े गेहूं को कोई क्षति नहीं हुई है।

किसानों का कहना है कि जिन खेतों में गेहूं गिर गया है उनमें पैदावार कम होगी, जबकि अन्य खेतों में कोई नुकसान नहीं हुआ है। कहीं कहीं खेतों में पकी सरसों खड़ी है जो तेज आंधी में झड़ गई। किसानों ने बताया कि इस मौसम में हर साल बारिश होती है, जो गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचाती है।

बीती रात चली तेज हवा में गेहूं गिर गया है। जिन खेतों की सिंचाई की गई है उनका गेहूं गिरा है। अन्य खेतों में खड़े गेहूं का नुकसान नहीं हुआ है। तेज हवा से दो बीघा खेत का गेहूं गिरा है- ज्ञानेश्वर शर्मा - किसान झंडपुर

हर साल इन्ही दिनों में आंधी पानी का खतरा रहता है। जब गेहूं लगभग तैयार हो चुका है तो आंधी और पानी शुरू हो रहा है। रात को काफी खेत का गेहूं गिर गया। उसकी पैदावार भी कम होगी- कल्लू, किसान झंडपुर

ये भी पढ़ें- बदायूं: सील किए गए अस्पताल में फिर से मरीजों का इलाज, ग्रामीणों में हड़कंप

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे