Strike: बिजली कटौती से हाहाकार, पानी तक को तरसे लोग

Strike: बिजली कटौती से हाहाकार, पानी तक को तरसे लोग

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज में शुक्रवार सुबह से बिजली ना होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती होने से पानी की समस्या विकराल हो गयी है। लोगो की दिनचर्या बिगड़ गयी है। जबकि अभी तक विद्युत आपूर्ति पटरी पर नहीं आई है। गौरतलब है कि गुरूवार रात 10 बजे से बिजलीकर्मी अपने कई मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। इसके चलते प्रदेश में विद्युत सप्लाई पर असर पड़ा है।  

कटौती की बात करे तो करेली इलाके में शुक्रवार सुबह 7:00 बजे से विद्युत आपूर्ति बंद है। अभी तक लाइट नहीं बहाल हुई  जिससे वहां के लोगों में काफी गुस्सा है। पावर हाउस में सभी कर्मचारी नदारद दिखाई पड़े और पावर हाउस के बाहर ताला लटका पड़ा था। महिलाओं के अनुसार देर रात से घरों में पीने का पानी तक नहीं है जिससे लोग खासे परेशान हैं। बिजली न आने से आक्रोशित लोगों ने करैली की 60 फिट रोड पर प्रदर्शन भी किया। लोगों ने कहा कि अगर सरकार बिजली का बिल  लेती है, तो कम से कम बिजली तो दे। 24 घंटे के ऊपर हो चुके हैं और अभी तक विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बच्चे बूढ़े महिलाओं को काफी दिक्कत हो रही है। बच्चो की परीक्षा भी चल रही है और 24 घंटे के ऊपर हो चुके हैं ना तो बिजली आई और ना ही पानी मिल रहा है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : 1300 से अधिक की गई नौकरी, कई कर्मचारियों पर हुई एफआईआर, क्या मंत्री के अल्टीमेटम से पीछे हटेंगे बिजलीकर्मी ?