बरेली: टैक्स में घपले की नगर आयुक्त ने मांगी रिपोर्ट, नहीं मिला रिकार्ड
अब आगरा स्थित मुख्य कंप्यूटर केंद्र से रिपोर्ट तलब
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम में टैक्स विभाग में हुए घपले की जानकारी सामने आने के बाद नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी से बुधवार शाम रिपोर्ट तलब की, लेकिन मामले में स्थानीय स्तर पर कोई रिकार्ड नहीं मिला, जिससे यह पता चल सके कि किस अफसर ने किस तिथि को आदेश दिया और किस कर्मचारी ने बिल में पोस्टिंग की है। अब आगरा में मुख्य कंप्यूटर केंद्र से रिपोर्ट तलब की गई है।
अमृत विचार ने 1 फरवरी के अंक में निगम के टैक्स विभाग में रसीद पोस्टिंग के नाम पर खेल होने की खबर प्रमुखता प्रकाशित की थी। जानकारों का कहना है कि प्रथम दृष्टया रसीद पोस्टिंग में गड़बड़ी दिख रही है। बिल की मौजूदा स्थिति की छायाप्रति निकाल ली गई है। जिस तरह पोस्टिंग दर्शाई गई है, उस तरह की पोस्टिंग नहीं होती है। रसीद बुक संख्या, रसीद नंबर और दिनांक का भी जिक्र किया जाता है, लेकिन इस मामले में इसे नहीं दर्शाया गया है। मामले में डिटेल नहीं मिल पा रही है। बरेली सर्वर का मुख्य केंद्र आगरा है। अब आगरा केंद्र से रिपोर्ट मांगी गई है। जांच अधिकारी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी महातम यादव ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।
सूत्रों का कहना है कि नगर निगम में टैक्स विभाग में कई अनियमितताएं सामने आने के बाद अब टैक्स विभाग में बिल फीडिंग का काम सेन्ट्रलाइज कर दिया गया है। नगर आयुक्त के इस फैसले के बाद जोड़तोड़ का काम पूरी तरह बंद हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: Pubg वाला प्यार... अंडमान निकोबार की किशोरी के परिजनों ने शादी के लिए रखी ये शर्त